नमस्कार दोस्तों ! आज हम बात करेंगे व्हाट्सप्प के कुछ नए फीचर के बारे मे। दोस्तों व्हाट्सप्प हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है दुनिया मे इसका इस्तेमाल हर कोई करता है और आज के जमाने मे इसका उपयोग हर एक क्षेत्र मे हो रहा है । ऐसे मे जरूरी इसकी सुरक्षा अथार्थ इतने सारे डेटा को सुरक्षित केसे रखा जाए ये एक बड़ा chalenge भी होता है उस कंपनी के लिए । इस बात को ध्यान मे रखकर व्हाट्सप्प भी रेगुलर अपने updates लेकर आता रहता है। आज हम ऐसे ही कुछ updates और सिक्युरिटी फीचर की बात करेंगे।
OneTime Voice Massage केसे करे :-
दोस्तों व्हाट्सप्प का ये नया फीचर सच मे कमाल का है इसके द्वारा आप किसी को भी प्राइवेट मैसेज भेज सकते हो मेरा मतलब ये onetime vioce massage होगा यानि की सामने वाला केवल आपका voice मैसेज सिर्फ एक बार ही सुन पाएगा उसके बाद ये ऑटोमैटिक डिलीट हो जाएगा ये फीचर पहले फोटो के लिए इस्तेमाल होता था लेकिन अब आप onetime voice massage व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते हो।
How To Use Of OneTime Voice Massage:
इसका use करने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए है जिनको फॉलो करके आप आसानी से इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हो
- सबसे पहले व्हाट्सप्प को ओपन करे
- किसी भी चैट को ओपन करे और नीचे चैट लाइन मे आए
- चैट लाइन मे वॉयस बटन को लॉंग प्रेस करे यानि दबाए रखे
- इसके बाद आपको ऊपर लॉक ऑप्शन दिखाई देगा
- आपको अपनी अंगुली को लॉक बटन पर स्वाइप करना है जिससे आपका वॉयस लॉक मोड मे हो जाएगा
- इसके बाद आपको वॉयस रिकार्ड करनी है
- फिर send बटन के just उपेर onetime सिगनल पर क्लिक करके उसको ऑन करना है
- अब आप अपना वॉयस मैसेज भेज सकते हो
इससे सामने वाला जेसे ही आपके मैसेज को एक बार सुन लेगा ये ऑटोमैटिक उसकी चैट हिस्ट्री से हट जाएगा और फिर दुबारा नहीं सुन पाएगा और न ही किसी दूसरे को आपका वॉयस मैसेज शेयर कर पाएगा ।
Pin Massage केसे करे :-
व्हाट्सप्प ने ये एक इम्पॉर्टन्ट फीचर दिया है जिससे आप किसी चैट मे किसी भी एक मैसेज को पिन कर सकते हो मान लो किसी से आपको लंबी चैट चल रही है और कोई मैसेज ज्यादा इम्पॉर्टन्ट है और आप चाहते हो की ये मैसेज मे भूल न जाऊ तो इसके लिए ये फीचर बेस्ट है आप किसी भी मैसेज को किसी भी टाइम डुरैशन के हिसाब से पिन करके रख सकते हो। इससे उस टाइम डुरैशन तक आपकी चैट के ऊपर शो करता रहेगा जिससे जब भी उस चैट को ओपन करोगे pin massage आपको चैट को ऊपर शो हो जाएगा। दूसरी इम्पॉर्टन्ट बात ये है की :-
ये फीचर अब व्हाट्सप्प ग्रुप के लिए भी available है जिससे अगर आपका कोई एमपलॉयस का ग्रुप है और उसमे कुछ इम्पॉर्टन्ट मैसेज को आप पिन कर सकते है जिससे वो मैसेज ग्रुप के सारे मेम्बर को शो करेगा। इससे फायदा ये होगा की किसी विशेष काम को आपको बार बार याद दिलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
How To Use Pin Massage:
pin massage का इस्तेमाल करने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स है।
- इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सप्प को open करे
- इसके बाद किसी भी चैट को open करे
- इसके बाद जिस मैसेज को आपको पिन करना है यानि जो मैसेज इम्पॉर्टन्ट है उस मैसेज पर लॉंग प्रेस करे
- फिर राइट corner पर three डॉटस पर click करे
- इसके बाद pin option पर click करे
- same प्रोसेस आप व्हाट्सप्प ग्रुप पर भी apply कर सकते है
Note:- व्हाट्सप्प ग्रुप मे किसी मैसेज को पिन करने के लिए आपको ग्रुप का ऐड्मिन होना जरूरी है।
you can find more info. here (https://www.youtube.com/@WhatsApp)
Conclusion:-
दोस्तों आज हमने whatsapp new features 2024 के बारे मे बात की हमने आपको हर एक स्टेप by स्टेप और सरल भाषा मे बताने का प्रयास किया है आगे भी टेक से रिलेटेड सारी updates आपको मिलती रहेगी और updates देखने के लिए आप हमारे main पेज यानि iamkhabari पर जाकर पा सकते है। जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरूर करे। धन्यवाद।