व्हाट्सप्प के ये  फीचर बोहोत ही कमाल के 

सबसे पहले व्हाट्सप्प को ओपन करे किसी भी चैट को ओपन करे और नीचे चैट लाइन मे आए चैट लाइन मे वॉयस बटन को लॉंग प्रेस करे यानि दबाए रखे

इसके बाद आपको ऊपर लॉक ऑप्शन दिखाई देगा आपको अपनी अंगुली को लॉक बटन पर स्वाइप करना है जिससे आपका वॉयस लॉक मोड मे हो जाएगा इसके बाद आपको वॉयस रिकार्ड करनी है

इसके बाद आपको वॉयस रिकार्ड करनी है फिर send बटन के just उपेर onetime सिगनल पर क्लिक करके उसको ऑन करना है अब आप अपना वॉयस मैसेज भेज सकते हो

व्हाट्सप्प ने ये एक इम्पॉर्टन्ट फीचर दिया है जिससे आप किसी चैट मे किसी भी एक मैसेज को पिन कर सकते हो मान लो किसी से आपको लंबी चैट चल रही है और कोई मैसेज ज्यादा इम्पॉर्टन्ट है और आप चाहते हो की ये मैसेज मे भूल न जाऊ तो इसके लिए ये फीचर बेस्ट है

– इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सप्प को open करे – इसके बाद किसी भी चैट को open करे – इसके बाद जिस मैसेज को आपको पिन करना है यानि जो मैसेज इम्पॉर्टन्ट है उस मैसेज पर लॉंग प्रेस करे

फिर राइट corner पर three डॉटस पर click करे इसके बाद pin option पर click करे

टाइम डुरैशन सेट करे और पिन कर दे 

अब आपका पिन किया हुआ मैसेज चैट मे टॉप पर दिखाई देगा  पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए learn more पर क्लिक करे