Hyundai Ioniq 7 Launch In India : Date, Price & features

Hyundai Ioniq 7 Launch In India : आजकल हर कोई EV cars को पसंद करता है, और भारत मे भी इसे काफी लोग पसंद करने लग गए है इसी वजह से रोज़ इनमे नए नए updates आ रहे है। इसी के चलते Hyundai ने भी अपनी नई car Hyundai Ioniq 7 Launch In India को लॉन्च कर रही है। ये Hyundai  की तरफ से आने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक xuv कार है। तो आइए आज जानते है की ये कार इंडिया मे कब लॉन्च होगी और इसकी क्या प्राइस रहने वाली है (Hyundai Ioniq 7 Launch Date In India, Hyundai Ioniq 7 Price In India) और इसके क्या-क्या फीचर्स है।

Hyundai Ioniq 7 Launch In India
Hyundai Ioniq 7 Launch In India

बात करे Hyundai Ioniq 7 Features की तो ये कार काफी आकर्षित होने वाली है इसमे काफी फीचर्स अड्वान्स लेवल के होंगे अगर बात करे मीडिया रेपोर्ट्स की तो ये कार 2024 के लास्ट तक internation मार्केट मे लॉन्च होंगी।

Hyundai Ioniq 7 Launch  Date In India:

Hyundai Ioniq 7 Launch Date In India  वेसे इसकी डेट के बारे मे कोई अफिशल anouncment नहीं है मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार ये कार 2024 के लास्ट तक अन्तराष्ट्रिय मार्केट मे लॉन्च होने की संभावना है ये एक अनुमानित डेट है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है की ये कार इंडिया मे 2025 तक लॉन्च होने की संभावना है।

Hyundai Ioniq 7 Price In India:

Hyundai Ioniq 7 Price In India Hyundai Ioniq 7 एक कॉन्सेप्ट कार है, जिसे Hyundai कंपनी बहुत ही जल्द लॉन्च करेंगे। Hyundai Ioniq Seven एक फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV Car होने वाला है। जेसे इसकी launch date को लेकर कोई अफिशल जानकारी नहीं है वेसे ही इसकी प्राइस को लेकर कोई अफिशल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है बात करे Hyundai Ioniq 7 Price In India तो रेपोर्ट्स के मुताबिक 90 लाख से लेकर 1.20 करोड़ के आस-पास हो सकती है ये एक अनुमानित प्राइस है।

Hyundai Ioniq 7 Features

Hyundai Ioniq 7 Features बात करे इसके फीचर्स की तो ये एक एक कमाल की कार होने वाली है कुछ फीचर्स पॉइंट नीचे अंकित है आप चेक कर सकते है।उम्मीद किया जा रहा है की इस कार में हमें एक बड़ा सा इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। सुरक्षा के लिए भी इस कार में ADAS, ABS, 360° जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल सकते है।

Hyundai Ioniq 7 Launch In India

Hyundai Ioniq 7 Specification 

Car Name Hyundai Ioniq 7
Fuel Type EV
Body SUV
Hyundai Ioniq 7 Price In India ₹90 Lakhs To ₹1.2Cr (Expected)
Hyundai Ioniq 7 Launch Date In India 2025 (Expected)
Battery 100KwH
Range 300km

Hyundai Ioniq 7 design:

Hyundai Ioniq 7 Design :Hyundai Ioniq 7 के बारे में बात करें तो इस कार का डिजाइन काफी आकर्षक होने वाला है। इस कार को मार्केट में बॉक्सी शेप के साथ लॉन्च किया जा सकता है, और अगर इस कार के टायर की बात करें तो हमें इस कार पर काफी बढ़ा एलॉय व्हील्स देखने को मिल सकता है। हमें इस कार के सामने काफी बढ़ा ग्रिल देखने को मिलेगा जिससे इसके लुक मे काफी चेंज लगेगा और हमें काफी सारे छोटे छोटे LED लाइट्स देखने को मिल सकता है और इस कार के पीछे काफी बढ़ा tel लाइट्स भी देखने को मिल सकते है।

Hyundai Ioniq 7 Battery:

Hyundai Ioniq 7 Battery: Hyundai Ioniq 7 की बैटरी बात करे तो इसकी 100 kwh की बैटरी होगी जो की एक बहुत बड़ी बैटरी होती है और अगर बार करे इसकी रेंज की Hyundai Ioniq 7 तो इसकी रेंज 300 km तक की हो सकती है। जो की थोड़ी कम है लेकिन देखते है की कंपनी बैटरी को लेकर क्या चेंज करती है

Conclusion : 

दोस्तों आज हमने जाना Hyundai Ioniq 7 के बारे मे कब लॉन्च हो रही है क्या प्राइस है क्या फीचर्स है डिजाइन क्या है बैटरी केसी है ये सारी अनुमानित है तो प्लीज इसमे कुछ भी चेंज हो सकता है। नीचे कुछ faq दिए जा रहे है। जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर करे और हमारी वेबसाईट IAMKHABARI पर विज़िट करे।

Hyundai Ioniq 7 (F.A.Q)

Hyundai Ioniq 7 कब लॉन्च होने वाला है?

Hyundai Ioniq 7 इंटरनेशन मार्केट में 2024 के अंत तक लॉन्च हो सकती है, और वहीं भारत में यह कार 2025 तक लॉन्च हो सकती है।

Hyundai Ioniq 7 की कीमत क्या होने वाला है?

Hyundai Ioniq 7 के कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 90 लाख रुपए से लेकर के 1.20 Cr के करीब हो सकती है।

Hyundai Ioniq 7 की डिजाइन कैसा होने वाला है?

Hyundai Ioniq 7 का डिजाइन फ्यूचरेस्टिक होने वाला है, इस कार के सामने हमें बहुत बड़ा सा ग्रिल देखने को मिलेगा जो कई सारे छोटे छोटे एलईडी लाइट्स के साथ आ सकती  है वहीं इस कार में हमें सन्रूफ भी देखने को मिल सकता है।

Leave a Comment

Exit mobile version