Free OTT Apps: इन OTT एपस् पर मुफ़्त मे देखे फिल्मे और वेबसीरीज

 

free OTT Apps: नमस्कार दोस्तों ! क्या आप जानते है की आधुनिकता के साथ साथ लोगों की पसंद नापसंद भी बदल रही है । एक जमाना था जब लोग मूवी देखने को एक सपना पूरा होने के तोर पर देखते थे लेकिन आजकल अनलाइन जमाने मे लोग सिनेमा की बजे OTT एप्स पर फिल्मे और वेबसीरीज देखना पसंद करते है। अगर इन एप्स का सब्स्क्रिप्शन मुफ़्त मे मिल जाए तो मजा या जाए देखने का। चलो आज बात करते ऐसे ही कुछ OOT Apps का जिन पर आप फ्री मे बहुत सारी फिल्मे और वेबसीरीज मुफ़्त मे देख सकते है।

Free_OTT_Apps
Free OTT Apps

Free OTT Apps

App Name Free Access Special Requirements
Jio Cinema जिओ यूजर के लिए फ्री एक्सेस जिओ सिम
MX Player काफी सारी वेबसीरीज और मूवी फ्री कुछ नहीं
Voot App colors टीवी शो वीडियो स्ट्रीम फ्री कुछ नहीं
Tubi Free access to Hollywood movies and series. ad supported फ्री acces
Airtel Xstream मूवी और वेबसीरीज फ्री एयरटेल सिम

 

Jio Cinema

Jio_Cinema
Jio Cinema

jio cenema app एक पोपुलर OTT App है जिसमे हॉलिवुड, बॉलीवुड, और साउथ की फिल्मे और वेबसीरीज देख सकते है। अगर आपके पास जिओ की सिम है तो आप इन सारी फिल्मे और वेबसीरीज का मुफ़्त मे आनंद ले सकते है। आपको कुछ नहीं करना है बस नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करे।

  • सबसे पहले अपने मोबाईल मे play स्टोर एप को या apple app स्टोर को डाउनलोड करे।
  • एप को खोले और login बटन पर tap करे तथा अपने जिओ नंबर को डालकर login करे।
  • अब अपके सामने dashboard ओपन होगा जिसमे आप अपने मन पसंद की फिल्मे और वेबसीरीज को देख सकते है।

नोट: अगर आपके पास जिओ सिम नहीं है तो भी आप इस एप use करके अपनी मनपसंद फिल्मे और वेबसीरीज का लुफ़त ले सकते है लेकिन इसके लिए आपको किसी और की जिओ सिम का use करके login करना होगा आप अपने किसी दोस्त या रिस्तेदार का नंबर use कर सकते हो।

Tubi

tubi
tubi

Tubi एक पोपुलर ott प्लेटफॉर्म है जिसमे आप हॉलिवुड फिल्मे और वेबसीरीज का आनद उठा सकते है। इस एप का इस्तेमाल करके आप हॉलिवुड फिल्मे और वेबसीरीज फ्री मे देख सकते है।

इसके लिए आपको कुछ same और simple steps फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले आप ऊपर दिए स्टेप्स के आधार पर इस एप को डाउनलोड कर ले ।
  • इसको ओपन करे और सब्स्क्रिप्शन वाले tap पर क्लिक करके फ्री वाले choose करे।
  • अब आप अपनी मन पसंद फ्री वाली हॉलिवुड फिल्मे और वेबसीरीज देख सकते है।

MX Player

MX_Player
MX Player

MX Player इंडिया मे एक पोपुलर OTT App है। इस प्लेटफॉर्म पर भी आपको की हॉलिवुड, बॉलीवुड और साउथ की फिल्मे और वेबसीरीज देखने को मिलेगी इसे भी same तरीके से डाउनलोड कर सकते है इसको यूज करने के लिए आपको किसी सिम का होना जरूरी नहीं है।  इसका आप फ्री use करके फिल्मे और वेबसीरीज का मजा उठा सकते है।

Xstreme

Xstriem
Xstriem

Airtel Xstreme भी एक जाना माना प्रसिद्ध ott एप है। इस एप की खास बात ये है इसमे हॉलिवुड, बॉलीवुड और साउथ की ढेर सारी फिल्मे और वेबसीरीज फ्री मे देख सकते है। इसका इस्तेमाल करना आसान है अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो नीचे आसान स्टेप्स को फॉलो करके इसका लुफ़त उठा सकते है।

note: इसके लिए आपके पास एयरटेल सिम का होना जरूरी है।

  • सबसे पहले आप एप को डाउनलोड कर ले गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से।
  • एप को ओपन करे और login tap पर क्लिक करे।
  • अपने एयरटेल नंबर डाले और login कर ले।
  • अब आप अपनी मन पसंद फिल्मे या वेबसीरीज देख सकते है।

Voot App

Voot
Voot

Voot App एक प्रसिद्ध ott app है। इस एप पर आपको colors टीवी के सभी शो देखने को मिलते है। इसका उपयोग करके आप फ्री मे colors के सारे प्रोग्राम्स फ्री मे देख सकते है। अगर आप भी जानना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

  • अपने मोबाईल फोन से google play store या apple app store से वूट एप डाउनलोड करे।
  • फ्री प्लान वाले tap पर क्लिक करे।
  • अब आप फ्री वाले सारे शोज का आनंद उठा पाएंगे
  • note: इसमे किसी particular सिम का होना जरूरी नही है।

Conclusion

दोस्तों ! आज इस आर्टिकल मे हमने आपको कुछ OTT Apps के बारे बताया है जिनका इस्तेमाल करके आप ढेरों फिल्मे और वेबसीरीज का आनंद उठा सकते है अगर आर्टिकल पसंद आया तो शेयर करे। आप हमारी वेबसाईट iamkhabari और इस तरह के आर्टिकल पढ़ सकते है। धन्यवाद

 

 

Leave a Comment