Top 5 Geysers For Winters 2024 : सर्दियों मे नहाने के लिए ये 5 गीजर बेस्ट है जाने!

Top 5 Geysers For Winters नमस्कार दोस्तों! दोस्तों एक जमाना था जब लोग ठंडे पानी से नहाते है आज भी गांवों मे ऐसे लोग मिल जाते है लेकिन जनवरी का महिना चल रहा है और सर्द हवाये चल रही है और आज के युवा के लिए ये संभव भी नहीं है की ठंडे पानी से स्नान करे दरअसल मे जेसे-जेसे सर्दी बढ़ रही है हम सब का नहाने से जी चुराने लगते है ये हम सब का हाल होता ही है ऐसे मे सब लोग गीजर का इस्तेमाल करते है और ये भी चाहते है की बिजली की कम से कम खपत हो क्युकी हम सब मिडल फॅमिली से बिलॉंग करते है और ये सच बात है की हम सब हर तरीके से कम से कम खर्चे मे अच्छी से अच्छी सुविधा लेना चाहते है।

Top 5 Geysers For Winters 2024
Top 5 Geysers For Winters 2024

तो आइए दोस्तों आज इस आर्टिकल Top 5 Geysers For Winters मे आप सभी को ऐसे ही top 5 गीजर के बारे मे बताएंगे जो एक अच्छी रेट के साथ-साथ आपकी बिजली की खपत भी कम करेंगे। आशा करते है आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ेंगे और अपने लिए एक बेस्ट गीजर choose कर पाएंगे।

Activa 15 LTR Storage (2kva) Special Anti Rust Coated Geyser

Top 5 Geysers For Winters 2024
Top 5 Geysers For Winters 2024

हमारी लिस्ट मे 1 st नंबर गीजर है Activa 15 LTR Storage (2kva) Special Anti Rust Coated Geyser ये activa की तरफ से आने वाला 15 ltr का गीजर है जो की anti rust coated के साथ आता है। ये गीजर बहुत फास्ट पानी को गरम करता है इसकी कीमत 3769 रुपये है और ये 5 साल की वारंटी के साथ आता है। ये हमारी लिस्ट मे वन ऑफ the बेस्ट गीजर है। इसे आप अनलाइन amozon से खरीद सकते है।

ZENVO Storage Water Heater Geyser 

Top 5 Geysers For Winters 2024
Top 5 Geysers For Winters 2024

हमारी लिस्ट मे 2 nd नंबर पर ZENVO Storage Water Heater Geyser गीजर है ये Zenvo कंपनी के द्वारा बनाया गया है इसकी किमत 4220 रुपये है और इसका storage 15 से 25 ltr तक का आता है। 25 ltr वाले की किमत 5133 रुपये है। ये एक 5 स्टार रेटिंग वाला गीजर है। इसके रिव्यू भी बोहोत अच्छे है इसे आप अनलाइन amazon से खरीद सकते हो।

Havells Instanio Prime 15 Litre Storage Water Heater

Top 5 Geysers For Winters 2024
Top 5 Geysers For Winters 2024

हमारी तरफ से 3rd नंबर पर Havells Instanio Prime 15 Litre Storage Water Heater गीजर है ये Havells कंपनी का प्रोडक्ट है जिसे अनलाइन बहुत ही अच्छी रेटिंग मिली है जो की 4.3 की है। ये 15 ltr का आता है और इसकी कीमत 7379 रुपये मे आता है। ये एक बेस्ट फॅमिली गीजर है जिसे आप अनलाइन amazon से ऑर्डर करके मँगवा सकते है थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन ये एक बेस्ट गीजर है।

Indo Elanza 15 L Storage Water Heater with Glass Line Coating Tank

Top 5 Geysers For Winters 2024
Top 5 Geysers For Winters 2024

4 th नंबर पर हमारी तरफ से Indo Elanza 15 L Storage Water Heater with Glass Line Coating Tank का गीजर है बात करे इसकी किमत की तो ये 4990 रुपये मे मिल जाता है Indo Elanza का ये गीजर 15 ltr की स्टॉरिज capacity रखता है और साथ ही ये केवल दिखने मे ही सुन्दर नहीं बल्कि पानी को भी फास्ट गरम करता है। इसे आप अनलाइन ऐमज़ान पर ऑर्डर कर सकते है।

BLOWHOT 6-LTR Storage Electric Geyser – Free Installation With Kit

Top 5 Geysers For Winters 2024
Top 5 Geysers For Winters 2024

हमारी लिस्ट मे 5 th और लास्ट गीजर BLOWHOT 6-LTR Storage Electric Geyser – Free Installation With Kit ये है जो Top 5 Geysers For Winters मे से एक है ये एक anti rust गीजर है ये Free Installation With Kit के साथ आता है। ये आपको सिर्फ 5975 रुपये मे मिल जाएगा लेकिन इसकी स्टॉरिज कपैसिटी सिर्फ 6 ltr की ही है। ये फास्ट गरम करता है और 5 साल की वारंटी के साथ आता है। इसे आप अनलाइन amazon से ऑर्डर कर सकते हो।

In short

आप संक्षेप मे टेबल मे देख सकते है और समझ सकते है

Name Price Capacity
Activa 15 LTR Storage (2kva) Special Anti Rust Coated Geyser 3,769 15ltr
ZENVO Storage Water Heater Geyser 5,133 15ltr
Havells Instanio Prime 15 Litre Storage Water Heater  7,379 15ltr
Indo Elanza 15 L Storage Water Heater with Glass Line Coating Tank 4,990 15ltr
BLOWHOT 6-LTR Storage Electric Geyser – Free Installation With Kit  5,975 6ltr

 

Conclusion 

आशा करते है आपको आर्टिकल Top 5 Geysers For Winters पसंद आया होगा और अपने अपने सुविधा अनुसार अच्छा गीजर choose किया होगा अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है और अगर जानकारी अच्छी लागी हो तो शेयर करे ऐसी ही अच्छी जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाईट IAMKHABARI पर विज़िट कर सकते है धन्यवाद ।

Leave a Comment