Ram Mandir Prasad At Home नमस्कार! अगर आप भी online ram mandir prasad घर बैठे मँगवा रहे है तो सावधान हो जाइए। आपको गुमराह किया जा रहा है बहुत से अनलाइन फ्रॉड हो रहे है बहुत सी वेबसाईट पर ram mandir prasad home delivery दी जा रही है। लोग इसे ram mandir prasad समझ कर ऑर्डर कर रहे है जबकी आपको बता दे की ऑफिसियल राम मंदिर की तरफ से एसी कोई भी मुहिम नहीं चलाई जा रही है। उन्होंने साफ शब्दों मे बोल है की ऑफिसियली ऐसा कोई भी online ram mandir prasad delivery नहीं किया जा रहा है।
Ram Mandir Prasad At Home : दोस्तों हमारे देश मे जब भी कोई मुद्दा चर्चा मे होता है हमेशा सबसे ज्यादा उस मुद्दे के नाम से ठगी होती है लोगों ने ayodhya ram mandir के नाम से ठगी चालू कर दी। और इस वजह से हमारे देश के ज़्यादातर लोग इस ठगी का शिकार होते है। इसे मे सावधान रहना बोहोत जरूरी है। आज हम इसी बात पर चर्चा करने जा रहे है की क्या सच मे Ram Mandir Prasad At Home मिल रहा है? क्या घर बैठे Ram Mandir Prasad मिल रहा है? क्या अनलाइन Ram Mandir Prasad बुक हो रहा है?
आज हम बात कर रहे है एक वेबसाईट की जो सोशल मीडिया पर khadi organic के नाम से चर्चा मे है जो अनलाइन Ram Mandir Prasad की delivery करती है क्या सच मे ये प्रसाद ayodhya ram mandir से मिल रहा है, आइए जानते है पूरा सच क्या है।
Ram Mandir Prasad : क्या सच मे मिल रहा है प्रसाद
Ram Mandir Prasad At Home जैसा कि हमने पहले बता दिया है कि ऐसा कोई भी Ram Mandir Prasad नहीं मिल रहा है जबकि एक khadi organic नाम की वेबसाइट के द्वारा घर पर online ram mandir prasad delivery की जा रही है लेकिन जब राम मंदिर ट्रस्ट से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया और बोला कि ऑफीशियली ऐसा कोई भी online ram mandir prasad delivery नहीं कर रहे हैं जब khadi organic वेबसाइट के about us पेज को चेक किया गया तब पता चला उन्होंने उसे अबाउट एस पेज पर साफ लिख रखा है कि यह कोई ऑफिशियल प्रसाद नहीं हैऔर उनका राम मंदिर से कोई भी प्रकार का समझौता नहीं हुआ हैं।
Alert : Ram Mandir Prasad सावधान रहे!
Ram Mandir Prasad At Home जैसा कि हमने बताया अब विनोद बंसल जी ने ट्वीट करते हुए कहा है की कभी vip दर्शन के लिए तो कभी घर बैठे Ram Mandir Prasad At Home के लिए बड़ी-बड़ी वेबसाइटों पर अनेकों विज्ञापन दिए जा रहे हैं अमेजॉन जैसी बड़ी साइट पर भी इस तरह के विज्ञापन दिखाई देना यह एक गलत बात है राम मंदिर ट्रस्ट से ये कोई भी विज्ञापन या वेबसाइट अधिकृत नहीं है और इन विज्ञापनों को जल्दी से जल्दी हटाना चाहिए वरना हमें कोई भी कानूनी कार्रवाई करने के लिए विवश होंगे आप सभी से गुजारिश है की ऐसी किसी भी वेबसाइट परउन्हें इग्नोर करेंयह एक ठगी हो सकती हैअतः सतर्क रहे सावधान रहे।
Khadi Organic Free Ram Mandir Prasad
Ram Mandir Prasad आपको बता दें khadi organic एक वेबसाइट है इसके फाउंडर आशीष है जो नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं उन्होंने साफ शब्दों में बताया है कि Ram Mandir Prasad एक सोशल मिशन है जो राम जी के भक्तों तक प्रसाद को पहुंचाया जाएगा लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि यह जो मिशन है इससे राम मंदिर ट्रस्ट का कोई लेना-देना नहीं है यह मैं और मेरी टीम के द्वारा किया जा रहा है यह प्रसाद फ्री है लेकिन डिलीवरी चार्ज ज्यादा है।
About Page Of Khadi Organic Ram Mandir Prasad
Ram Mandir Prasad इस पेज के इस वेबसाइट के About Page Of Khadi Organic पेज पर साफ-साफ लिखा हुआ है कि हमारा या हमारे इस प्रसाद का राम मंदिर से कोई लेना-देना नहीं है यह प्रसाद और उनकी टीम के द्वारा वितरित किया जा रहा है नीचे उनकी यह अबाउट पेज की लाइन है। “यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि फ्री प्रसाद पहल स्वतंत्र रूप से संचालित होती है और किसी भी राम मंदिर ट्रस्ट से संबद्ध नहीं है। हम एक स्व-संचालित पहल हैं, जो पूरी तरह से हमारी टीम के समर्पण और प्रतिबद्धता पर निर्भर है। हमारे संस्थापक को भरोसा है कि इस पवित्र यात्रा के दौरान भगवान हनुमान का दिव्य आशीर्वाद और मार्गदर्शन हमारे साथ रहेगा।“
Conclusion:
Ram Mandir Prasad हम उम्मीद करते हैं कि आपने पूरा आर्टिकल ढंग से पढ़ा है और जान लिया है कि Ram Mandir Prasad के नाम से अगर कोई फ्रॉड होता है या किसी भी प्रकार का कोई भी फ्रॉड होता है तो आप सतर्क रहेंगे सावधान रहेंगे और उनके साथ भी यह आर्टिकल शेयर करेंगे जो इन फ्रॉड का शिकार हुए है आपको इसी तरह की और इंटरेस्टिंग जानकारी चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट IAMKHABARI पर विकसित कर सकते हैं धन्यवाद